इन्द्री ( निस) :
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुनील पंवार ने देवी मंदिर में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (99928-29611) जारी किया। डॉ० सुनील पंवार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रत्येक गांव से 5 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जाएगा। जिनका काम संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच करवाने के लिए प्रेरित करना, कोरोना संक्रमित को आइसोलेशन के लिए प्रेरित करना, उनके खाने की व्यवस्था करना रहेगा।