चंडीगढ़, 5 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी जल्द अपने संगठन का गठन करेगी। इसके लिए सोमवार से दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल तथा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोमवार को जिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करके फीडबैक लिया।
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी पिछले करीब 7 साल से बिना संगठन के चल रही है। कुमारी सैलजा को भी अध्यक्ष बने एक साल से ऊपर हो चुका है, लेकिन अब तक जिला इकाइयों तथा पार्टी के प्रकोष्ठों का गठन नहीं हुआ है। जिला और विधानसभा स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति से पहले सैलजा और बंसल ने सभी जिलों में पर्यवेक्षक तथा सह-पर्यवेक्षकों को उतारा था। पर्यवेक्षकों ने जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर तीन-तीन नेताओं का पैनल तैयार किया।
इस मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली में 2 दिवसीय मंथन बैठक शुरू हुई। बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें ली जा रही हैं। कांग्रेस द्वारा हरियाणा में जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा। सैलजा ने कहा कि संगठन में ऐसे लोगों को जोड़ेंगे, जो ईमानदार छवि के हों और पार्टी के साथ खड़े हों। संगठन में पार्टी के प्रति वफादार लोगों को तरजीह दी जाएगी। सैलजा ने बताया कि बैठकों का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। उसके बाद हाईकमान की मंजूरी से संगठन का ऐलान किया जाएगा। प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर निशान साधते हुए सैलजा ने कहा कि गठबंधन सरकार के नेताओं की छवि अगर इतनी अच्छी होती तो लोग उनका विरोध न करते।
कल सभी जिलों में प्रदर्शन
हरियाणा कांग्रेस महासचिव अजय चौधरी ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार किसानों पर रोहतक में हुए लाठीचार्ज के विरोध में 7 अप्रैल को पूरे प्रदेश में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तर पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। चौधरी ने कहा कि केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों की मांगों का समाधान करने की बजाय लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे किसानों पर रोहतक में हुआ लाठीचार्ज निंदनीय है।