गुरुग्राम, 4 दिसंबर (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस विधायक दल के सदस्य राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का आपात सत्र बुलाने की मांग करेंगे। इस सत्र में कांग्रेस की ओर से एमएसपी की गारंटी और इससे कम दाम पर खरीद करने वालों को जेल भेजने के प्रावधान का प्रस्ताव लाया जाएगा। सत्र में लोगों का विश्वास खो चुकी सरकार की हकीकत भी सामने आ जाएगी। हुड्डा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का अन्नदाता सड़कों पर है, लेकिन किसानों का वोट पाकर विधायक बने निर्दलीय और जजपा के नेता दोगली नीति अपना रहे हैं। ये बाहरी तौर पर किसानों के समर्थन में खड़े हैं, लेकिन अंदरखाने सत्ता के लुत्फ का मोह नहीं छोड़ पा रहे। हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल विधानसभा का आपात सत्र बुलाते हैं तो कांग्रेस दोगली नीति पर चलने वाले विधायकों का पर्दाफाश करेगी और अविश्वास प्रस्ताव के जरिये पता चल जाएगा कि कौन से विधायक किसानों के साथ हैं और कौन से कुर्सी के। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों के समर्थन में खड़ी है लेकिन किसानों का वोट लेकर विधानसभा में पहुंचने वाले जजपा और निर्दलीय विधायक सरकार के समर्थन में खड़े हैं। बरोदा उपचुनाव के नतीजे से यह स्पष्ट भी हो चुका है कि सरकार पूरी तरह जनता का भरोसा खो चुकी है। बीते सप्ताह में 3 निर्दलीय विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर सरकार से किनारा किया है।
हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के बंधनों से ऊपर उठकर किसान हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे आंदोलन के साथ खालिस्तान या विदेशी फंडिंग जैसे नाम जोड़ना गलत है। कृषि मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठने वाले शख्स को ऐसी ओछी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए तथा इसके लिए किसानों से अविलंब माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि किसानों पर दर्ज तमाम केस रद्द किए जाएं तथा सरकार को किसानों की मांग बिना देरी के मान लेनी चाहिए।