गोहाना, 28 अगस्त (निस)
सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कोरोना से स्वस्थ होने पर जैसे ही सत्र बहाल होगा, कांग्रेस पार्टी प्रस्ताव लाएगी। इसमें विधानसभा से तीनों किसान विरोधी अध्यादेश रद्द करने का आग्रह किया जायेगा। शुक्रवार को यह जानकारी गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने दी। ओल्ड बस स्टैंड पर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि नये अध्यादेशों में यह व्यवस्था है कि यदि कोई अधिकारी गलती कर देगा अथवा अनुबंधित करने वाली कंपनी पूरा दाम नहीं देगी, तब पीड़ित किसान उसके खिलाफ अदालत का दरवाजा नहीं खटखटा सकेगा। केवल एसडीएम को शिकायत हो सकेगी। संतुष्ट न होने पर एडीसी को उच्च स्तर पर अपील होगी।