नारायणगढ़, 13 अगस्त (निस)
कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर खंड नारायणगढ़ के गांव कोहड़ा भूरा से गांव बड़ी बस्सी तक विधायक शैली चौधरी व एसपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर के नेतृत्व में निकाली आजादी गौरव पदयात्रा में शिरकत की। यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों और देश की आजादी व विकास में कांग्रेस पार्टी के योगदान को आमजन तक पहुंचाना था। कुमारी सैलजा ने कहा कि 28 दिसंबर, 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रूप में देश को एक ऐसा राष्ट्रीय संगठन मिला जिसने न केवल भारतीयों में राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न की बल्कि भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका अदा की। सैलजा ने कहा कि आज जब देश संकट के दौर से गुजर रहा है, उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा सरकार द्वारा जनता पर किए जा रहे अन्याय और अत्याचारों के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ रही है।