झज्जर, 23 सितंबर (हप्र)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर की गई टिप्पणी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अमर्यादित बताते हुए इसकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उदयभान के बयान के बाद कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए। झज्जर के गांव सिकन्दरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए धनखड़ ने कहा कि पहले कांग्रेस के ही रणदीप सुरजेवाला ने देश की जनता को श्राप दिया था और अब उदयभान ने ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है।