फरीदाबाद, 6 मार्च (हप्र)
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखे जाने के विरोध में शनिवार को महिला कांग्रेस ने अग्रवाल धर्मशाला ओल्ड फरीदाबाद में बैठक की और बाजार में पदयात्रा निकाली। बैठक में हरियाणा कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष पूनम चौहान और कांग्रेस सेवादल महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता शर्मा मौजूद रही विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता लखन सिंगला उपस्थित थे। पूनम चौहान व सुनीता शर्मा ने कहा कि सरकार देशभक्तों के नाम पर रखी जगहों का नाम बदलकर उनका अपमान कर रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल महापुरुष रहे हैं, ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार ने मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके उपरांत कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव संजय त्यागी, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, खुशबू खान, अनीशा खान, माया नागर, दिशा गौतम, संदीप वर्मा, रंजीत सिंह, गयालाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
दिशा गौतम बने पलवल के जिलाध्यक्ष : बैठक में खुशबू खान को कांग्रेस सेवादल फरीदाबाद का अध्यक्ष तथा दिशा गौतम को सेवादल कांग्रेस पलवल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।