फरीदाबाद, 28 अगस्त (हप्र)
जेईई-नीट की परीक्षाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 जिला लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि देश एक तरफ भयावह कोरोना महामारी से जूझ रहा है और कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर जेईई-नीट की परीक्षाएं करवाने पर अड़ी हुई है। कांग्रेसियों ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण जोर पकड़ रहा है वहीं भाजपा सरकार परीक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व विधायक ललित नागर ने की, जबकि इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक आनंद कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला, बलजीत कौशिक, एडवोकेट सुभाष कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, योगेश ढींगड़ा, कांग्रेस नेता राजन ओझा, सत्यवीर डागर, राकेश भड़ाना, मनोज अग्रवाल, योगेश गौड, गौरव ढींगड़ा, डॉ. एसएल शर्मा, युवा कांग्रेसी नेता रिंकू चंदीला, अनुज शर्मा, बाबूलाल रवि आदि मौजूद रहे।