कैथल, 11 सितंबर (हप्र)
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्तियों को समय पर मिलना चाहिए।
वर्ष 2020 तक हर सिर को छत देने का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखा गया है, जिला में इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। सांसद नायब सिंह सैनी कोयल कॉम्पलैक्स में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पूर्व पत्रकारों के सवाल के जवाब में नायब सैनी ने कहा कि कल जो लोग पिपली में प्रदर्शन कर रहे थे वे किसान नहीं बल्कि कांग्रेस के तथाकथित लोग थे।
इस मौके पर विधायक लीला राम, उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, एडीसी सतबीर सिंह कुंडु, एसडीएम डॉ. संजय कुमार व शशि वंसुधरा, नगर पालिका आयुक्त कुलधीर सिंह आदि मौजूद रहे।