मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज बिलासपुर में

जगाधरी/यमुनानगर, 2 अक्तूबर (हप्र) साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रेनू बाला ने बुधवार को क्षेत्र के गांव काटरवाली, बनकट, रामगढ़, अलीशेरपुर का माजरा, गाड़वाली, बहादुरपुर, शेरगढ़, दयालगढ़, स्वाबड़ी, भट्टुवाला, भगवानपुर, रणजीतपुर आदि में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि...
बिलासपुर इलाके में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करती कांग्रेस उम्मीदवार रेनू बाला। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/यमुनानगर, 2 अक्तूबर (हप्र)

साढौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रेनू बाला ने बुधवार को क्षेत्र के गांव काटरवाली, बनकट, रामगढ़, अलीशेरपुर का माजरा, गाड़वाली, बहादुरपुर, शेरगढ़, दयालगढ़, स्वाबड़ी, भट्टुवाला, भगवानपुर, रणजीतपुर आदि में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि 5 अक्तूबर को चूक मत जाना। यह दिन भाजपा की तानाशाही से पीछा छुड़ाने का है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गुमराह करने का काम करती है। रेनू बाला ने कहा कि आज कांग्रेस से समाज के हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। कांग्रेस की नीतियां ही समाज का सही मायने में भला कर सकती है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान बताया कि 3 अक्तूबर को रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बिलासपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चल बयार से विपक्षी दलों की हवा गुल हो रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments