रोहतक, 27 नवंबर (हप्र)
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने शनिवार को पुराना बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी सेंटर में पार्टी के कलानौर की त्रिदेव कार्यशाला को संबोधित किया। मनीष ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस के नेता जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जब 10 साल उन्होंने शासन किया, तब उन्होंने हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट क्यों नहीं बनवाया। उन्हें एयरपोर्ट की चिंता कम थी, बिल्डरों की चिंता ज्यादा थी। कांग्रेस ने सस्ते रेट में किसानों की लाखों एकड़ जमीन का अधिग्रहण करके बिल्डरों को देने का रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर अरविंद यादव ने कहा कि आज बगैर सिफारिश के एक गरीब परिवार का बच्चा सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहा है। रामअवतार बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा 36 बिरादरी की पार्टी है। जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने फीडबैक लिया। इस मौके पर मेयर मनमोहन गोयल, सतीश आहूजा, राजेश भालोट, गुलशन दुआ, संदीप बुधवार, सुरेश सैनी, सत्यवान गोयत, सदस्य राज शर्मा, राजबाला चहल, सरिता नारायण अन्य मौजूद रहे।