जींद, 15 सितंबर(हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को जींद व जुलाना से काफी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर उन्हें बधाई दी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेंद्र लाठर ने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूदा दौर में हरियाणा के सबसे लोकप्रिय और जनाधार वाले नेता हैं। मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने जहां प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया, वहीं सभी वर्गों, खासकर युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू करके उन्हें अमलीजामा पहनाया। इसी के चलते शुक्रवार को प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और उनको जन्मदिन की बधाई दी। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रो. धर्मेंद्र ढुल, डा. सुभाष लाठर, रोहित दलाल, प्रदीप गिल, सुरेश गोयत झांझ, बलजीत रेढू, अनिल दलाल, मोहित लाठर, रामपाल करेला, प्रदीप लाठर, ऋषिपाल प्रधान समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।