रादौर (निस)
रादौर के निर्माणाधीन स्टेडियम में चल रही खंड स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भीम सिंह राठी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। भीम सिंह राठी ने सरकारी स्कूल अंटावा की विजेता टीम को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। 14 आयु वर्ग शॉटपुट व 400 मीटर दौड प्रतियोगिता में हरमन ने पहला स्थान प्राप्त किया। 17 आयु वर्ग की लड़कियों के शॉटपुट प्रतियोगिता में गुरदीप कौर ने पहला, लोंग जंप में स्वीटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि भीम सिंह राठी ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों व युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करना है। जिससे युवा नशे को छोड़कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सके। युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हैं। जिस देश का युवा बुरी आदतों में पड़ जाता है, उस देश का पतन अपने आप ही हो जाता है। इस अवसर पर अंटावा कोच देवेंद्र कुमार, मास्टर नैब सिंह बेनीवाल, देवेंद्र, पूर्ण सिंह, पीटीआई रोहित अरोड़ा, पीटीआई चंचल, प्रवीण कुमार, विजय कुमार, तेजपाल, प्रवेश, सुखविंदर, हर्ष, बलविंदर, मोनिका, केसर सिंह सरपंच प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।