झज्जर/बहादुरगढ़, 25 अक्तूबर (हप्र/निस)
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा द्वारा दलाल गोत्र पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आज बहादुरगढ़ के मांडोठी गांव के दलाल भवन में दलाल खाप की पंचायत हुई। इसमें दलाल खाप ने कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा को दलाल गोत्र से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर उन्हें माफ कर दिया। दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह ने बताया कि कुलदीप शर्मा ने सार्वजनिक रूप से मीडिया के माध्यम से दलाल गोत्र पर टिप्पणी करने के कारण दलाल गोत्र और कृषि मंत्री जेपी दलाल से माफी मांगी है। इसके बाद दलाल खाप की पंचायत में उन्हें माफ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोई दलाल गोत्र पर टिप्पणी करता है तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के माध्यम से कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने पूरे दलाल गोत्र पर टिप्पणी की थी। इसके बाद दलाल खाप उन्हें कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग कर रही थी। इसे लेकर मांडोठी गांव में दलाल खाप की पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन दलाल खाप की पंचायत में कुलदीप शर्मा के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने पर उन्हें माफ कर दिया गया।