मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस में मजबूत उम्मीदवारों की कमी : राजू मोर

जींद (जुलाना), 16 अप्रैल (हप्र) हरियाणा प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी ने सभी दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी को भाजपा से मुकाबला करने के लिए मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल...
जींद में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर एवं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 16 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी ने सभी दस लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी को भाजपा से मुकाबला करने के लिए मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहे। यही कारण है कि अभी तक कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है। यह बात भाजपा के जींद जिलाध्यक्ष राजू मोर ने मंगलवार को जींद स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। इस दौरान उनके साथ जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Advertisement

राजू मोर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्षी दलों के पास कोई विकल्प नहीं है। देश में जहां एनडीए की चार सौ पार सीटों के साथ तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी, वहीं हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर इस बार भी कमल खिलेगा।

विधायक डा. कृष्ण मिड्डा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में जींद में विकास के बड़े आयाम स्थापित हुए हैं। जो विकास परियोजनाएं लंबित हैं, उन्हें भी आने वाले समय में जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव भारद्वाज, मीडिया प्रभारी बबलू गोयल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments