सिरसा, 22 अगस्त (हप्र)
अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे रमेश मेहता एडवोकेट, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष करण बतरा, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन सुखीजा, पूर्व मीडिया प्रभारी राकेश मेहला व भाल सिंह पलथानिया अपने सैकड़ों साथियों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता की उपस्थिति में हिसार में स्थित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान वीरभान मेहता ने कहा कि मिलनसार स्वभाव एवं मृदभाषी रमेश मेहता रिकॉर्ड नौ बार सिरसा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। इस दौरान सिरसा के पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, संदीप नेहरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विनीत कंबोज, राजन मेहता, राजेश चाडीवाल, लादूराम पूनिया, सुरजीत भावदीन, ओम डाबर, सही राम सहारण व रतन गेदर मौजूद थे।