भिवानी, 8 सितंबर (हप्र)
भारत जोड़ों यात्रा लोगों के दिलों को मिलाने के साथ-साथ भाजपा की नींव भी हिलाने का काम कर चुकी है। ये बात हरियाणा कांग्रेस के जिला प्रभारी राव दान सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मास्टर सतबीर रतेरा के निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महंगाई, घोटालों, अपराध व बेरोजगारी से परेशान प्रदेश की जनता अब बदलाव के मुड में है और भपूेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है। राव दान सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जो प्यार और समर्थन भारत जोड़ों यात्रा को मिला है, उससे साफ है कि जनता अब भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस जिला प्रभारी राव दान सिंह की अगुवाई में 2024 में कांग्रेस सरकार बनने वाली है। इस मौके पर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।