सीवन, 22 अगस्त (निस)
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समर्थक एवं कांग्रेस नेता बृजपाल राणा ने कहा कि गठबंधन सरकार में किसान, व्यापारी, कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे हुए है। दिन प्रतिदिन सरकार के खिलाफ सभी वर्गों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरी करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है। कांग्रेस की सरकार को आज हर वर्ग याद कर रहा है। कांग्रेस सरकार में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। हर वर्ग खुशहाल था। कांग्रेस नेता बृजपाल राणा अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सांसद रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय अब कांग्रेस का है।