कैथल, 25 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतबीर भाणा ने आरोप लगाया कि आज सारा प्रदेश भाजपा-जजपा सरकार से तंग आ चुका है। सरकार की जनविरोधी नीतियों का आलम यह बना हुआ है कि प्रदेश भर में जिला सचिवालय, तहसील, सरकारी दफ्तरों के बाहर किसान, मजदूर, कर्मचारी, आंगनवाड़ी की महिला आशा वर्कर धरने पर बैठे मिलेंगे। सतबीर भाणा हलके के विभिन्न गांवों में कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। ढांड में पंचमुखी चौक पर एक मुलाकात में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अब तक बाढ़ पीडि़तों को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार सिर्फ वादे व घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रही है। सतबीर भाणा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को सीडब्ल्यूसी कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश व हरियाणा में भी रणदीप सिंह सुरजेवाला के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।