भिवानी, 15 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के लिए राजनीति का मतलब अपना स्वार्थ नहीं, आमजन के हित हैं, जबकि भाजपा सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से राजनीतिक करती है, उसे आमजन के हित व मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं। यह बात अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रभारी सुनील शास्त्री ने शुक्रवार को स्थानीय पटेल नगर में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस द्वारा अखिल एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया था, जिसमें भिवानी निवासी सुनील शास्त्री को 3 जिलों-भिवानी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी का प्रभारी नियुक्त किया गया था।