Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा के पक्ष में किया प्रदर्शन

विधायक और पार्षद प्रतिनिधि के विवाद ने पकड़ा तूल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में नगर परिषद की अध्यक्ष व अन्य पार्षद बैठक से बाहर जाने की मांग की तख्तियां दिखाते हुए।  -हप्र
Advertisement

नगर परिषद की बैठक स्थगित, परिषद अध्यक्षा तथा अन्य पार्षदों ने विधायक को दिखाई बैठक से बाहर जाने की तख्तियां

विनोद जिन्दल/हप्र

कुरुक्षेत्र, 28 मई

Advertisement

थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा और नगर परिषद की पार्षद के प्रतिनिधि नरेन्द्र शर्मा निंदी के आपसी विवाद का मामला अब सड़कों पर आ गया है। पूरे जिले का ध्यान अब इस विवाद की ओर है। अशोक अरोड़ा के समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार कच्चा घेर में प्रदर्शन किया। अशोक अरोड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए और हमला करने वालों की गिरफ्तार की मांग की। अशोक अरोड़ा ने पत्रकारों से कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन पर महिलाओं को गलत शब्द कहने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिस दिन यह विवाद हुआ, उस दिन की सीसीटीवी फुटेज को देख लिया जाए और कोई भी यह साबित कर देगा कि उन्होंने महिलाओं को कोई गलत शब्द नहीं कहा।

अरोड़ा ने गत 23 मई को हुई नगर परिषद की बैठक के बारे में कहा कि उस दिन हुए विवाद को कुछ लोग भुनाने में लगे हैं। वे उस दिन भी नगर परिषद में फैले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहे थे और आज भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और जब तक शरीर में खून रहेगा तब तक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। उनकी किसी से निजी लड़ाई नहीं है। वे तो महिला पार्षद प्रतिनिधियों को नगर परिषद के जारी पत्र के अनुसार बैठक में नहीं बैठने बारे अधिकारियों से बात कर रहे थे कि उन पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया। वर्तमान सरकार भी महिलाओं को बढ़ावा देने में लगी है, जबकि कुछ लोग जो महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहते हैं, उन्हें उनकी बात पंसद नहीं है। इसलिए उन्होंने परिषद की बैठक में विवाद किया और उन पर हमला किया। आज की बैठक स्थगित होने पर उन्होंने कहा कि यह तो परिषद के अधिकारी ही बता पाएंगे।

नरेन्द्र शर्मा निंदी के पक्ष में आई सारस्वत ब्राह्मण सभा

वहीं नगर परिषद के विवाद में उलझे पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र शर्मा निंदी जो अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष भी हैं, ने ब्राह्मण सभा के सदस्यों के साथ एक बैठक की और बाद में पत्रकारों से बातचीत में अशोक अरोड़ा पर कईं आरोप लगाये। सभा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी कुलदीप शर्मा गोल्डी व अन्य ने कहा कि पूरा समाज नरेन्द्र शर्मा के साथ है। लगभग सभी ने अशोक अरोड़ा पर कईं तरह के आरोप लगाये।

विधायक से माफी मांगने की मांग

बता दें कि मंगलवार को नगर परिषद की दोबारा से बैठक रखी गई थी, लेकिन बैठक में पहुंचे अशोक अरोड़ा तथा पार्षदों को बैठक में बैठते ही बताया गया कि आज की बैठक स्थगित कर दी गई है। बाद में नगर परिषद की अध्यक्षा माफी ढांडा ने बताया कि परिषद के सचिव आज छुट्टी पर थे और कार्यकारी अधिकारी एमरजेंसी आने के कारण बैठक में नहीं आ पाए, इसलिए बैठक को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ बैठे कुछ महिला पार्षदों ने अरोड़ा पर आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग रखी। बैठक के शुरू होते ही नगर परिषद की चेयरमैन माफी ढांडा समेत उनके पक्ष के पार्षदों द्वारा तख्तियां दिखाकर मांग की गई कि अशोक अरोड़ा या हाउस से माफी मांगे और या फिर हाउस से बाहर जाएं। साथ ही बैठक को स्थगित करने की घोषणा की गई।

Advertisement
×