चंडीगढ़, 2 सितंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा में संगठन गठन को लेकर रविवार से फीडबैक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पार्टी नेतृत्व द्वारा हरियाणा में नियुक्ति किए गए 11 एआईसीसी समन्वयक अब फील्ड में उतरेंगे। 3 से 7 सितंबर तक वे अपने-अपने जिलों में नेताओं व वर्करों के साथ बैठकें करके संगठन के लिए उपयुक्त चेहरों को लेकर फीडबैक जुटाएंगे। ग्राउंड से पूरी रिपोर्ट लेने के बाद वे अपनी-अपनी रिपोर्ट 8 या 9 सितंबर को पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंपेंगे।
यह प्रक्रिया शुरू करने से पहले बाबरिया ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित 15 जीआरजी में केंद्रीय समन्वयकों के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। वहीं केंद्रीय कार्डिनेटर के साथ हरियाणा में सहयोग के लिए लगाए गए सहयोगी समन्वयक और जिलों में इन बैठकों का आयोजन करने के लिए नियुक्त किए गए जिला प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश प्रभारी ने सभी कार्डिनेटर को जिला स्तर से जिलाध्यक्ष के लिए संभावित चेहरों का पता लगाने का काम सौंपा है। पार्टी ने फरीदाबाद व पलवल जिले के लिए हंसमुख चौधरी को, गुरुग्राम व नूंह के लिए अब्दुल हनन को, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के लिए धीरू भाई पटेल को, भिवानी व चरखी दादरी के लिए अनिल यादव को, रोहतक व झज्जर के लिए दीपक पाठक को जिम्मेदारी सौंपी है।