नीलोखेड़ी (निस)
इनेलो द्वारा पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर कैथल में हुई रैली के सफल आयोजन पर बधाई देने के लिए इनेलो कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ पहुंचकर अभय चौटाला का पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इनेलो किसान सैल के प्रदेश सचिव कंंवरपाल बुटाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि आने वाले विस चुनावों से पूर्व इनेलो नीतियों को लोगों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी रहे मुकेश ग्रोवर बरानीवाले, इनेलो के युवा हल्काध्यक्ष ललित नडाणा, जोन प्रभारी सुखबीर यूनिसपुर तथा मामू राम बड़शालू आदि ने भी अभय सिंह चौटाला को बुक्के देकर बधाई दी।