अर्थ मूवर्स संगठन का जींद में सम्मेलन आज
नारनौंद, 6 जनवरी (निस ) पिछले काफी महीनों से खेत की मिट्टी को माइनिंग से अलग करवाने के लिए ऑल हरियाणा अर्थ मूवर्स संगठन की तरफ से सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को...
नारनौंद, 6 जनवरी (निस )
पिछले काफी महीनों से खेत की मिट्टी को माइनिंग से अलग करवाने के लिए ऑल हरियाणा अर्थ मूवर्स संगठन की तरफ से सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को जींद के एकलव्य स्टेडियम में महासम्मेलन होगा और सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान भी किया जाएगा। उक्त शब्द संगठन के सचिव आनंद, मनोज लांबा, अशोक, राममेहर धनखड़, वजीर कुंडू, राजू रामपुरा इत्यादि ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने बताया कि किसानों के खेत ज्यादा ऊंचे होने के कारण सिंचाई नहीं हो पाती और किसानों को मिट्टी उठानी पड़ती है। वहीं काफी ऐसे कार्य होते हैं जिसमें मिट्टी का भरत किया जाता है। जब भी कोई मिट्टी को खेतों से उठाते हैं तो माइनिंग विभाग से अधिकारी लाखों रुपए के चालान कर देते हैं। जिसको लेकर प्रदेश की जनता काफी परेशान है। संगठन ने मांग की कि खेत की मिट्टी को माइनिंग से अलग किया जाए ताकि किसान में आम आदमी को कोई परेशानी न हो।

