यमुनानगर, 3 मार्च (हप्र)
हरियाणा रोडवेज में अप्रेन्टिस के लिए कम्प्यूटर की साइट अब पूरे समय खुली रहेगी। पहले यह साइट बन्द रहती थी। रोडवेज के अधिकारी जितनी सीटें होती थीं केवल उतने ही उम्मीदवारों को अपने कम्प्यूटर से अप्लाई करवाते थे। बाकी समय साइट बन्द रहती थी। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने बताया कि इससे परेशान होकर उम्मीदवार विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व उपायुक्त मुकुल कुमार से मिले। उन्होंने तुरन्त कार्रवाई करते हुए इनकी जांच की, जिसमें गड़बड़ी पाई गई। 3 मार्च को होने वाला साक्षात्कार रद करवा दिया। दोबारा से उम्मीदवारों को अप्लाई करने का मौका दिया गया और साइट 5 मार्च, 2021 तक हर वक्त खुली रहेगी।