फरीदाबाद, 29 अगस्त (हप्र)
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने आज विधानसभा में स्लम क्षेत्र में विकास की आवाज को बुलंद करते हुए संत नगर सहित अन्य स्लम क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों व पानी, सड़क, सीवरेज, बिजली आदि की समस्याओं के समाधान करने की मांग की। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उक्त क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने पर विवश हैं, ऐसे में तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वे तत्काल प्रभाव से लंबित पड़े कार्यों को पूरा करें। वहीं विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने ग्रेटर फरीदाबाद में सरकारी स्कूल व डिस्पेंसरी की भी विधानसभा में मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में कोई सरकारी स्कूल व डिस्पेंसरी न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में उन्होंने शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में संज्ञान लेते हुए ग्रेटर फरीदाबाद में सरकारी स्कूल व डिस्पेंसरी बनाने की मांग रखी। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पं.दीन दयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति को चिन्हित कर उसे सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है जोकि आज तक के इतिहास में किसी भी सरकार में नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि चाहे बीपीएल कार्ड हो या चिरायु योजना कार्ड लोगों के बिना किसी खर्चे के बनाए जा रहे हैं और लोग उसका लाभ रहे हैं।