Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नयी दवाओं और वैक्सीन की खोज करें कंपनियां : दत्तात्रेय

चंडीगढ़, 18 मार्च (ट्रिन्यू) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रमुख दवा कंपनियों को नई दवाओं और वैक्सीन की खोज पर काम करना चाहिए। ‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस’ यानी एएमआर के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मार्च (ट्रिन्यू)

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रमुख दवा कंपनियों को नई दवाओं और वैक्सीन की खोज पर काम करना चाहिए। ‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस’ यानी एएमआर के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के नए वर्गों और वैक्सीन विकास के वैकल्पिक तरीकों से नई दवाओं की खोज जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध, एएमआर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है। वर्तमान एंटीबायोटिक्स अब बेअसर हो रही हैं। वे सोमवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में ‘एंटीमैक्रोबियल रेजिस्टेंस, नोवल ड्रग डिस्कवरी एंड वैक्सीन डेवलपमेंटल चैलेंजेज एंड ऑपरच्युनिटिज’ विषय पर आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वैज्ञानिकों व साइंस जगत के लोगों को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एएमआर को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण खतरों के रूप में चिह्नित किया है। वर्ष 2050 तक दुनियाभर में लगभग दस मिलियन मौतें एएमआर के कारण हो सकती हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×