21 करोड़ 61 लाख से बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सीवन, 17 अगस्त (निस) पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सरदार अमरेंद्र सिंह खारा ने कहा कि विकास पुरुष विधायक ईश्वर सिंह के कुशल नेतृत्व में गुहला हलका विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। हलके के गांवों में करोड़ों...
सीवन, 17 अगस्त (निस)
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सरदार अमरेंद्र सिंह खारा ने कहा कि विकास पुरुष विधायक ईश्वर सिंह के कुशल नेतृत्व में गुहला हलका विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। हलके के गांवों में करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आमजन से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जा रहा है।
अमरेंद्र खारा ने कहा कि हलके के गांवों में कच्चे रास्तों को पक्का किया जा रहा हैं। विकास की दृष्टि से अब गुहला हलका अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और दिनोंदिन विकास की बुलंदियों को छू रहा है।
हलके की कई महत्वपूर्ण योजनाएं विधायक ईश्वर सिंह के नेतृत्व में जल्द ही इन महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा, जिनमें बाईपास निर्माण, चीका में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड, लघु सचिवालय, आफिसर फ्लैट, माजरी में पावर हाउस, सीवन में सीएचसी का भवन, लदाना चक्कू में सरकारी कालेज का भवन, पीडल में सिंचाई विभाग का विश्राम गृह, भूसला व दाबा में नाबार्ड के तहत नए स्कूल भवन निर्माण, आंधली में खेल स्टेडियम, चीका में शेष बची सीवरेज व्यवस्था और पाइप लाइन आदि के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं हलके में विकास की इबारत लिखेगी।
अमरेंद्र सिंह खारा ने कहा कि विधायक ईश्वर सिंह के मार्गदर्शन में अब गुहला हलके के लगभग सभी गांवों में सड़कों का निर्माण हो चुका है। 38 सड़कें व लिंक रोड की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। विधायक के अथक प्रयासों से सीवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकार से 21 करोड़ 61 लाख रुपए की स्वीकृति की गई है, जल्द ही इसका टेंडर लगेगा और निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

