सफीदों, 10 सितंबर (निस)
डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सफीदों में पैरामेडिकल संस्थान स्थापित करने की घोषणा की थी। लेकिन इस पर काम करने की बजाय इसे जींद शिफ्ट करने की योजना से लोगों में रोष है। रविवार को लोगों ने बैठक कर इस परियोजना के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। इसमें कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली भी शामिल रहे। मास्टर नरेंद्र सिंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। साथ ही 18 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया।
इस परियोजना के लिए गांव करसिन्धु में 4 एकड़ शामलात जमीन डायरेक्टर, मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (डीएमईआर) को 30 साल के लिए लीज पर दी जा चुकी। सुभाष गांगोली ने कहा कि यह तो बात पैरामेडिकल की है, कहीं नर्सिंग कालेज भी यहां से न खिसक जाए, क्योंकि सरकार इसके भवन निर्माण से परहेज कर रही है। उन्होने कहा कि पैरामेडिकल संस्थान के मामले को वे विधानसभा में भी उठा चुके हैं। उन्होने कहा कि यदि करसिंधू में यह संस्थान नहीं बन पाता है तो जींद के निकटवर्ती सफीदों हलके के गावों जामनी, बुढ़ाखेड़ा, बहादुरगढ़ या सिल्लाखेड़ी इसके लिए जमीन उपलब्ध है।
बैठक में पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज दीवान व चुन्नीलाल वर्मा, संजीव गौत्तम, सोनू तिगडानिया, प्रवीन मघान व विकास धीमान, आप नेता लाभसिंह सिद्धू, आर्य समाजी नेता संजीव मुवाना, गजेसिंह पुंडीर, बृजेश्वर अग्रवाल, रामदास प्रजापत, विजय कुमार, शंकर दास अरोड़ा, पार्षद कपिल शर्मा, पूर्व पार्षद प्रवीन बंसल, आरपीआई (ए) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत, आप नेता राजू पंवार, पंकज भाटिया व सुरेंद्र वत्स मौजूद रहे।