मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीआर धान का उठान न होने पर आढ़तियों, किसानों ने जताया रोष

पानीपत, 29 अक्तूबर (हप्र) जिला की बापौली अनाज मंडी में पीआर धान का उठान न होने पर मंगलवार को मंडी के आढ़तियों व किसानों ने रोष व्यक्त किया। मंडी के प्रधान दलीप रावल ने बताया कि मंडी में करीब दो...
पानीपत की बापौली मंडी में मंगलवार को पीआर धान के उठान की मांग करते आढ़ती व किसान। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 29 अक्तूबर (हप्र)

जिला की बापौली अनाज मंडी में पीआर धान का उठान न होने पर मंगलवार को मंडी के आढ़तियों व किसानों ने रोष व्यक्त किया। मंडी के प्रधान दलीप रावल ने बताया कि मंडी में करीब दो हजार क्विंटल पीआर धान की सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा खरीद की जा चुकी है लेकिन उठान नहीं होने से आढ़तियों व किसानों दोनों की ही परेशानी हो रही है। किसान रोजाना पेेमेंट को लेकर आढ़तियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन जब पीआर धान का उठान ही नहीं हो रहा है तो पेेमेंट कैसे मिलेगी।

Advertisement

रावल ने बताया कि उठान के बाद जब धान मिलर या एजेंसी के गोदाम में रखा जाता है तो उसके 72 घंटे बाद ही पेमेंट मिलती है। किसान रामकिशन, महाबीर, सुरेश व बलवान आदि ने कहा कि उनका धान करीब 15 दिनों पहले खरीदा जा चुका है पर आज तक भी पेमेंट नहीं मिली है।

आढ़तियों व किसानों ने बताया कि वे मंडी से पीआर धान के उठान को लेकर भाजपा के स्थानीय विधायक मनमोहन भडाना को भी अवगत करवा चुके हैं, पर समाधान आज तक नहीं हो पाया है।

इस बारे में बापौली मार्केट कमेटी के सचिव सुंदर लाल ने कहा कि वे उठान को लेकर पहले कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके है लेकिन वे तो मंगलवार को ही आज बापौली से रिलीव होकर घरौंडा जा रहे हैं, जहां उनकी रिटायरमेंट है।

Advertisement
Show comments