कैथल (हप्र) :
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने किया। समूहगान से प्रारंभ हुए इस देशभक्ति कार्यक्रम में एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता गायन, देशभक्ति गीत गायन व भाषण में बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने नृत्यों में सैनिक के जीवन का संघर्ष, देश पर मर मिटने की भावना, भावनात्मक संबंध तथा तिरंगे के सम्मान को महत्व दिया। निदेशक का स्वागत करते हुए प्राचार्या शैलजा गुप्ता ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए देश के महान क्रांतिकारियों के बारे में बताया। स्कूल निदेशक डॉ. विनोद कुमार ने सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों को 75 वें आजादी पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि कोई भी कार्य बिना इरादे के पूरा नहीं हो सकता है।