घरौंडा, 12 सितंबर (निस)
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने न सिर्फ नशे के खिलाफ जन प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है, बल्कि बेसमय खुलने वाली शराब की दुकानों पर भी संज्ञान लेगी। साथ ही शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की दिशा में भी कदम बढ़ाने की बात कही है। इसके अतिरिक्त पुलिस थाना प्रबंधकों व अनुसंधान अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निपटान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन घरौंडा थाने में पहुंचे, जहां पर पहले शहर व ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।