बाढड़ा, 2 अप्रैल (निस)
जजपा संस्थापक व पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से हमारा तीन पीढ़ियों का राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक लगाव है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपयों की योजनाएं पाइपलाइन में हैं और क्षेत्र सर्वांगीण विकास के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला की झोली भरकर धनराशि स्वीकृत कर रहे हैं। यह बात उन्होंने यहां जजपा नेता की बेटी की सगाई में भागीदारी के बाद कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार जनहित पर खरा उतर रही है। उपमंडल के सभी पंजीकृत किसानों का गेहूं खरीद करने व रबी सीजन के ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों का मुआवजा वितरण शुरू करने के बाद अब सरकार का क्षेत्र की सभी पुरानी सड़कों का नवीनीकरण का लक्ष्य है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधायक नैना चौटाला के समक्ष रखकर उनका समाधान करवाएं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किए गए तीनों बिलों को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने स्वयं केन्द्र सरकार के कृषि मंत्री के अलावा वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर धरातली जनभावनाओं से अवगत करवा दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एमएसपी किसी सूरत में खत्म नहीं होगी।