फरीदाबाद, 5 सितंबर (हप्र)
हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर ने कहा है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हो रही है, पिछले नौ सालों में इस सरकार ने जनता को सिवाए महंगाई और भ्रष्टाचार के कुछ नहीं दिया, यही कारण है कि आज तिगंाव सहित पूरा हरियाणा विकास के मामले में कोसों पीछे छूट गया है।
नागर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र की राजीव नगर कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। नागर ने लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा देश व प्रदेश में कराए गए विकास कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है, आज तिगांव क्षेत्र पूरी तरह से विकास से महरूम है, चाहे गांव हो या कालोनियां सभी जगह लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, जबकि भाजपाई कागजों में विकास की बातें करके लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है, लेकिन जनता अब भाजपा सरकार की नीति और नीयत भली भांति जान चुकी है। नागर ने कहा कि वर्ष 2013-14 में कांग्रेस सरकार के दौरान जो बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत थी, भाजपा सरकार में यह दर बढक़र आज करीब 9.0 प्रतिशत पहुंच गई है, इससे साबित होता है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, युवराज पाण्डेय, पंकज सिंह, बिमल, अमित सहित कई लोग मौजूद थे।