यमुनानगर, 18 फरवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला यमुनानगर की जिला कमेटी ने बृहस्पतिवार को कर्मचारियों की 21 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन हल्का साढोरा की विधायक रेणुबाला को दिया।
इस मौके पर कमेटी का नेतृत्व कर रहे जिला सचिव राजपाल सांगवान, वरिष्ठ उपप्रधान प्रवेश परोचा, सदस्य गुलशन भारद्वाज व संजय कुमार ने बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 2014 में कर्मचारियों व जनता के साथ लोक लुभावने वायदे किए थे जिसपर लोगों ने भाजपा को सत्ता सौंपी लेकिन इस सरकार ने वादे निभाने के बजाए उल्टा कर्मचारियों के रोजगार छीनने शुरू कर दिये जिसके चलते सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार को कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन भेजकर मांगों को लागू करने की अपील कर रहा है।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में शामिल अधिकतर मांगें गठबंधन सरकार की दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल रही हैं परंतु सरकार मांगों को लागू नहीं कर रही है। वर्तमान सरकार हजारों लोगों को नौकरियों से निकाल चुकी है जिसके चलते राज्य भर की जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि नौकरी से हटाए गए सभी विभागों के कर्मचारियों की सेवाएं बहाल की जाएं, ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मियों को पे-रोल पर लिया जाए व नीति बनाकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।
सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
नरवाना (अस) : सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सकसं की ब्लॉक नरवाना इकाई ने बृहस्पतिवार को तमाम विभागों के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जिला वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप शर्मा व दलेल सिंह राणा के नेतृत्व में शहर में प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन हलके के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के कार्यालय में पहुंच कर उनके कार्यालय प्रभारी सतीश को सौंपा। प्रदीप शर्मा ने बताया कि सकसं लंबे समय से प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार को लगातार कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन भेजकर लागू करने की अपील कर रहा है। ज्ञापन में अधिकतर मांगें गठबंधन सरकार की दोनों राजनीतिक पार्टियों के चुनावी घोषणा-पत्र में शामिल हैं। लेकिन सरकार मांगों को लागू न करके कर्मचारियों से वादाखिलाफी कर रही है। इस मौके पर सुरेश पुनिया, रामफल नैन, कृष्ण कुमार, दलेल सिंह राणा, बंटी, संजय, वृषभान, ईश्वर सच्चाखेड़ा, बलवान सिंह, देवराज, राजेंद्र सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।