चंडीगढ़, 2 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है। गठबंधन सरकार से किसान अपनी फसल के एमएसपी पर दाम न मांग ले, युवा रोजगार न मांग ले, बुजुर्ग अपनी कटी पेंशन न मांग ले, और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई पर बात न कर सके। इसलिए किसान को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया।
सोमवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में अभय ने कहा कि व्यापारी को टैक्स और ईडी के दफ्तरों में लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया। प्रदेश का हर वर्ग को परिवार पहचान-पत्र में गलतियों को ठीक कराने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है। ऊपर से विडंबना यह है कि इन सभी की कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है।