चंडीगढ़, 13 अगस्त (ट्रिन्यू)
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने गठबंधन सरकार पर बच्चों की शिक्षा को चौपट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा से लेकर कालेज शिक्षा तक के हालात बेहद नाजुक हैं। समाज की संरचना में शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है। अगर नींव मजबूत होगी तभी इमारत मजबूत बनेगी, लेकिन अगर नींव कमजोर होगी तो इमारत भी कमजोर बनेगी। शिक्षा बच्चे की नींव होती है, जो उस बच्चे का भविष्य तय करती है। शुक्रवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में अभय ने कहा कि सरकार में शिक्षा की अहमियत कितनी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में अधिकतर स्कूलों एवं कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है और किताबें नहीं हैं।