फरीदाबाद, 6 जनवरी (हप्र)
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए तंवर ने कहा कि यह सरकार केवल लोगों को बेरोजगारी व महंगाई की सौगात दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में तृणमूल कांग्रेस जनता के लिए एक नया विकल्प बनेगी और और प्रदेश में लोगों के हक की आवाज़ को बुलंद करेंगी। तंवर ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही टीएमसी का संगठन बनाया जाएगा और कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जाएगी।
तंवर फरीदाबाद के एन.एच.5 स्थित नेत्रहीन विद्यालय में पहुंचकर नेत्रहीनों को कंबल व मिठाइयां वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।