नूंह/मेवात,17 अक्तूबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए चुनाव के दौरान भाजपा 75 पार और जजपा भाजपा को यमुना पार करने की बात कह रही थी लेकिन अब दोनों दल सत्ता सुख की खातिर प्रदेशवासियों को भूल बैठे हैं। उन्होंने बताया कि गठबंधन सरकार ने कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया है। सूबे में कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है और सूबे के मुखिया की लठ उठा लेने वाली बात किसी से छिपी नही हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में हर वर्ग दुखी है।
यहां एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क हैं। किसान को फसलों का एमएसपी नहीं मिल रहा। डीएपी खाद के लिए चक्कर काट रहे हंै। उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि आने वाला कल कांग्रेस का होगा। प्रदेश की जनता चुनाव की बाट जोह रही है। इस मौके पर सीएलपी उपनेता आफताब अहमद, विधायक दान सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीतेन्द्र भारद्वाज, शहीदा खान, शमसुदीन, मास्टर छतर सिंह, सूबे सिंह, सतबीर सिंह उर्फ भिक्कन, भूप सिंह, हुकम सिंह, जाकिर हुसैन मौजूद रहे।