कैथल, 9 सितंबर (हप्र)
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अनिता ढुल बड़सिकरी ने अपनी टीम के साथ अपनी विधानसभा कलायत के गांव नीमवाला में एक दिन
एक गांव ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया।
इसके बाद ग्रामीणों द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनिता ढुल बड़सिकरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को महिला विरोधी मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हुई बातचीत का वीडियो खूब सुर्खियों में है। यहां एक महिला ने मुख्यमंत्री को कहा सीएम साहब, मेरी तो यही मांग है कि यहां एक फैक्टरी लगाने का कष्ट करें ताकि हमारी महिलाएं काम कर सकें। इसके जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा-अगली बार चांद के ऊपर जाएगा चंद्रयान 4, तुमको उसमें भेजेंगे। अनीता ढुल बड़सीकरी ने इस तरह की अभद्र टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भरी सभा में एक नारी का अपमान करके अपनी महिला विरोध मानसिकता का एक बार फिर से परिचय दिया है।
इस मौके पर राजेश अंबरसर, बलबीर रापडिया, नीता शर्मा, सुरेश शर्मा, रमेश शर्मा, मोनू रापडिया, राजेश रापडिया, सुधीर, जगदीश, अंग्रेज भोरिया, सत्यवान प्रजापत, रामदिया नायक, सूबेदार सत्यवान, रघवीर प्रजापत, सुलतान, पप्पू, रमेश भोरिया आदि उपस्थित थे।