सिरसा (हप्र)
सिरसा में मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम एक ढकोसला साबित हुआ है। मुख्यमंत्री के जनसंवाद को लेकर स्थानीय विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा द्वारा बार-बार यह दावा किया जा रहा था कि मुख्यमंत्री के सामने हम करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की मांग करेंगे और सीएम सिरसा जिला को बड़ी सौगात देंगे, यह दावा खोखला साबित हुआ। सीएम ने सौगात देने के बजाय सिरसा की जनता को झुनझुना थमा दिया। यह बात कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने मीडिया को जारी एक बयान में कही। राजकुमार शर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा की गई एक-एक बात सच हुई है, जिसको लेकर वे मुख्यमंत्री से संवाद करना चाहते थे। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मेरी बातों पर मुहर लगाते हुए कहा कि 5600 करोड़ के पब्लिक हेल्थ और नगर परिषद द्वारा विकास कराने के बावजूद सिरसा नगर के यह हालत हैं, बार-बार सीवरेज और टूटी सड़कों की शिकायतें मिल रही हैं। इसके लिए सीएम ने एडीसी के नेतृत्व में टीम बनाकर 15 दिन में फोटोग्राफी करवाकर रिपोर्ट मांगी है।