बाबैन (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करे के लिए निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा का हलका लाडवा के गांव कालीरोणों, भूखड़ी, झंडौला, संघौर, मंगौली जाटान, बीड़ मंगौली में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बाबैन क्षेत्र में साइक्लोथॉन यात्रा का मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल, लाडवा के पूर्व विधायक पवन सैनी, एसडीएम नसीब कुमार, डीएसपी तरुण सैनी, अशोक वर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह जस्सी, सीएम ऐमिनेटपर्सन सुरेश कश्यप, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भीम बेरथला ने नेतृत्व किया। इसका गांवों में लोगों व स्कूल के बच्चों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनाया जाए ताकि प्रदेश के युवाओं को नई दिशा मिल सके।