कैथल, 26 सितंबर (हप्र)
खुराना रोड पर सीएम फ्लाइंग द्वारा अचार की फैक्टरी पर छापेमारी कर आचार के सैंपल लिए गए। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि खुराना रोड स्थित इस फैक्टरी में बने अचार में कीड़े हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फूड इंस्पेक्टर व सिटी थाना प्रभारी अमित कुमार को साथ लेकर छापेमारी की और अचार के सैंपल लिए। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र शर्मा ने बताया कि अचार के लगभग 160 ड्रम पाए गए हैं जिनके अंदर कीड़े चल रहे थे। मौके से विभिन्न प्रकार के मुरब्बा, ठंडई आदि तैयार किए जाते थे। एक ड्रम के अंदर 200 किलो अचार रखा गया था। यह पूरे जिल में सप्लाई होता था। उन्होंने कहा कि अचार के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है जो प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने तक सील रहेगी। एफएसओ डाॅ. राजीव ने बताया कि अचार ठीक नहीं है।