भिवानी, 6 दिसंबर (हप्र)
सीएम फ्लाइंग ने बीती देर रात्रि यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने की सूचना पर गांव ईशरवाल में छापामारी की। मार्केट में एक यूरिया बैग जोकि 268 रुपये में उपलब्ध है, उसे यहां प्रति बैग 330 रुपये में बेचा जा रहा था। सीएम फ्लाइंग में कृषि विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद ढांडा व कृषि उपमंडल अधिकारी डॉ. सत्यवीर शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से यूरिया खाद सहजता से उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं, जिसके बाद दो किसानों सुरेंद्र व सुनील को सीएम फ्लाइंग ने ईशरवाल में पैसे देकर ब्लैक में मिल रहे यूरिया के बैग को खरीदने के लिए भेजा। उन्होंने 30 कट्टे 268 की बजाय 330 रुपये प्रति बैग के भाव में खरीदे। इसी बीच जब कट्टों को गाड़ी में डाला जा रहा था तो सीएम फ्लाइंग ने इसे बरामद कर लिया और दलाली में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कृषि एक्ट-1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा धारा 420 व ईसी एक्ट-4, 35 के तहत भी केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फर्म का मालिक वहां रखे 410 कट्टों का स्टॉक रजिस्टर के रिकॉर्ड से भी मिलान करवा पाने में असफल रहा।