भिवानी, 18 अक्तूबर (हप्र)
भिवानी में सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर आज आचार की फैक्टरी पर रेड मारी। रेड के दौरान हालांकि वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था लेकिन हजारों क्विंटल आचार वहां पड़ा मिला। आचार खाने योग्य नहीं था यानि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ साफ-साफ दिखाई दे रहा था। सीएम फ़्लाइंग टीम व स्वास्थ्य विभाग की डॉ़ हर्ष के नेतृत्व में यह रेड मारी गई थी। सीएम फ्लाइंग की ओर से इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा को सूचना मिली थी कि हनुमान गेट पर आचार गंदे तरीके से बनाया जाता है। आचार को बढि़या पैकिंग करके लोगों के खाने के लिए भेज दिया जाता है। डॉ़ हर्ष ने तुरंत टीम के साथ रेड मारी। रेड में देखा गया कि भारी मात्रा में आचार बनाने में गंदे माल का इस्तेमाल किया जा रहा था।
नष्ट करवाया जा रहा है माल
स्वास्थ्य विभाग की डॉ़ हर्ष ने बताया कि अचार बनाने का कच्चा सामान सही नहीं है। उसे नष्ट करवाया जा रहा है जिसके लिए नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जो आचार सही दिख रहा है उसका सैंपल लिया जा रहा है। उसे आज ही चंडीगढ़ लैब में भेज दिया जाएगा। उसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई कर दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई : इंस्पेक्टर
सीएम फ्लाइंग की ओर से आये सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखा था। आज स्वास्थ्य विभाग के साथ रेड की गई है। गन्दा आचार है उसे नष्ट किया जा रहा है।