काबड़ी रोड पर मेडिकल स्टोर में सीएम फ्लाइंग की रेड
मेडिकल स्टोर के साथ वाली दुकान में 2 मरीज मिले एडमिट, बिना डिग्री के प्रेक्टिस करता मिला मेडिकल स्टोर संचालक
Advertisement
पानीपत, 15 मई (हप्र)
करनाल सीएम फ्लाइंग और पानीपत सीएमओ ने नियुक्त डाॅक्टरों की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को काबड़ी रोड स्थित गणेश मेडिकोज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त मेडिकल स्टोर का संचालक संदीप सैनी मौके पर हाजिर मिला। हालांकि मेडिकल स्टोर के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की वैध तिथि 31 दिसंबर 2027 मिली, लेकिन मेडिकल स्टोर के साथ लगती दूसरी दुकान में 2 मरीज दाखिल मिले और उनको ग्लूकोज लगाया हुआ था। डीसीओ पानीपत द्वारा मेडिकल स्टोर व साथ वाली दुकान में दवाइयों का निरीक्षण किया गया। वहां प्रयोग की गई दवाइयां व सीरींज मिली। टीम ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक अवैध रूप से बिना डाॅक्टर डिग्री के प्रेक्टिस करता पाया गया है। उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस देते हुए ड्रग और कॉस्मेटिक्स अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
Advertisement
Advertisement