सीवन,24 फरवरी (निस)
खंड सीवन के गांव कांगथली में बृहस्पतिवार को कैथल-पटियाला मुख्य मार्ग पर स्थित एक डेयरी में सीएम फ्लाइंग टीम व फूड सेफ्टी विभाग ने छापामारी की। छापेमारी के दौरान डेयरी से भारी मात्रा में दूध, घी, पनीर, दूध पाउडर का स्टाॅक बरामद किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सारे सामान के सैंपल लिए गए और जांच के लिए लैब में भेज दिए। अधिकारियों ने बताया कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए यहां रेड की गई है। शिकायतकर्ता ने डेयरी में पनीर व दूध आदि में मिलावट होने की शिकायत दी थी जिसके बाद टीम ने आज यहां छापेमारी की है। छापेमारी में उपस्थित बीएफएसओ डा. राजीव शर्मा ने बताया कि गांव कांगथली में दूध, धी, पनीर व दूध पाउडर के सैंपल लिए गए हैं और जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं।
सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।