बुल इंडिया नाटे फैब फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, केमिकल युक्त पानी के 2 ट्रैक्टर व टैंकर पकड़े, सैंपल लिये
पानीपत, 15 मई (हप्र)
पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर कुराड़ फार्म के आसपास की फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त पानी ट्रैक्टरों व टैंकरों से छाजपुर ड्रेन में डाले जाने की गुप्त सूचना मिलने पर करनाल सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार रात गांव जलालपुर के पास एक फैक्ट्री में चेकिंग की। रिशपुर रोड एरिया स्थित बुल इंडिया नाटे फैब फैक्ट्री से एक ट्रैक्टर बाहर निकला तो टीम ने उसको रोक कर चेक किया गया। टीम को ट्रेक्टर के पीछे जुड़े टैंकर में डाई युक्त पानी भरा मिला। ट्रैक्टर चालक की पहचान राहुल निवासी हुसनपुर कलां मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई और ट्रैक्टर चालक राहुल कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया। राहुल ने सीएफ फ्लाइंग टीम को बताया कि एक दूसरा ट्रैक्टर व टैंकर फैक्ट्री में अभी खड़ा है। टीम ने फैक्ट्री में जाकर चेकिंग की तो एक ट्रैक्टर व टैंकर मिला और उसमें भी डाई युक्त केमिकल वाला पानी भरा था। टीम ने दोनो ट्रैक्टरों के पीछे जुड़े टैंकरों के पानी से 2-2 सैंपल लिये और सैंपलों पर फैक्ट्री मालिक को भी बुलाकर हस्ताक्षर करवाये।
सीएम फ्लाइंग टीम में एसआई राज सिंह इंचार्ज, एसआई सुरेंद्र व बलविंद्र और प्रदूषण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टीम के इंचार्ज एसआई राज सिंह ने बताया कि उनको कुराड़ फार्म के आसपास फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त पानी में ट्रैक्टर व टैंकरों द्वारा छाजपुर ड्रेन में डाले जाने की सूचना मिली थी और उसी आधार पर रात को यहां पर फैक्ट्रियों की चेंकिग की गई। टीम ने 2 ट्रैक्टरों के पीछे जुड़े टैंकरों को भी पकड़ा है और टैंकरों में भरे पानी के 2-2 सैंपल लिये गये हैं। प्रदूषण विभाग द्वारा फैक्ट्री मालिक को शोकाज नोटिस दिया जाएगा।