महेंद्रगढ़/कनीना 14 सितंबर (हप्र/निस)
सीएम एफएस रेवाड़ी की टीम ने बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर नारनौल रोड स्थित दोंगड़ा अहीर में गोदाम पर छापा मारा और यहां के स्टॉक का निरीक्षण किया। जांच के दौरान गांदाम में 705 क्विंटल बाजरे का स्टॉक मिला। गोदाम मालिक से इस बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने मौके पर ही मार्केट फीस तथा जुर्माना ठोक दिया। जिसे गोदाम संचालक ने चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया।
सीएम एफएस की संयुक्त टीम में एसआई सचिन कुमार, एएसआई कर्मपाल व सतीश कुमार मंडी सुपरवाइजर कनीना शामिल थे। इसके बाद टीम ने नांगल हरनाथ में छापेमारी की।
इस टीम में सतेंद्र कुमार, कर्मपाल व मंडी सुपरवाईजर सतीश कुमार ने नरेंद्र के गोदाम का निरीक्षण किया। जहां 1990 क्विंटल बाजरा रखा हुआ मिला। गोदाम मालिक से इस बारे में काजजात मागें तो वह उपलब्ध नहीं करा सका। मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार ने उस पर मार्केट फीस तथा जुर्माना अदा करने के निर्देश दिये। गोदाम मालिक ने जुर्माना और मार्किट फीस का तत्काल भुगतान कर दिया।