चंडीगढ़, 22 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा के 25 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर सत्ताधारी भाजपा 24 अगस्त को रणनीति तय करेगी। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होगी। मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में अधिक चर्चा इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि ज्यादातर भाजपा विधायकों की राजस्थान में ड्यूटी लगी हुई है। वे बुधवार को वापस लौटेंगे। मंगलवार की बैठक में केवल चार ही मंत्री – मूलचंद शर्मा, डॉ़ बनवारी लाल, जेपी दलाल और कमलेश ढांडा शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को कहा कि वे विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं। बैठक में चूंकि अधिक विधायक नहीं थे, इसलिए सीएम ने मौजूद रहे मंत्रियों व विधायकों के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने विधायकों को कहा कि वे वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी तरह की ढिलाई ना बरतें। सरकार के पास धन की कमी नहीं है। विधायक लोगों की मांग और जरूरत के अनुसार परियोजनाएं लाएं और उन पर काम करवाएं। अब मानसून सत्र की रणनीति तय करने के लिए 24 को बैठक होगी।